प्रशांत सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला सीहोर मध्य प्रदेश…………..
बढ़ती महंगाई से पीएम आवास बनाना मुश्किल, राशि बढाने की मांग को लेकर विधायक ओमकार मरकाम ने रखा एक दिवसीय भूख हड़ताल।

निर्माण सामग्री के बढ़ते दामों से हितग्राहियों को आवास बनाना हुआ मुश्किल
बस स्टैंड वीरांगना रानी अवंति बाई चौक में कांग्रेसियों ने सभा कर किया प्रदर्शन।
उन्होंने बताया कि निर्माण सामग्रियों की कीमतें आसमान छू रही हैं,प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों को दी जा रही राशि से आवास बनाना लगभग मुश्किल हो रहा है ।
विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार को प्रति आवास कम से कम 5 लाख रु आवंटित किया जाए जिससे गरीबो का आवास का सपना साकार हो सके या चाहे तो सरकार स्वयं आवास निर्माण कार्य पूर्ण करा हितग्राहियों को आवंटित करें। उन्होंने सरकार के नीतियों को गरीब विरोधी बताते हुए सरकार को घेरा हैं।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।