*शिवना शुद्धिकरण अभियान की शुरुआत,19 मई से 10 जून तक।*
आशीष चावड़ा,जिला ब्यूरो चीफ,मंदसौर(म. प्र.)
मंदसौर।आगामी 19 मई प्रातः 7 बजे से शिवना शुद्धिकरण महाअभियान की शुरुआत की जा रही है। इस संबंध में आज वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कलेक्टर श्री गौतमसिंह के साथ सभी सामाजिक संस्थाओं की बैठक ली।

*अभियान प्रातः 7 से 9 बजे तक रोजाना लगातार 10 जून तक चलेगा।*
बैठक में सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विधायक श्री सिसोदिया ने बताया कि ऐप्को के माध्यम से शिवना शुद्धिकरण के लिए प्रथम किस्त में 30 करोड़ की राशि प्राप्त होगी, लेकिन उससे पहले प्रारंभिक रूप से शिवना के शुद्धिकरण के लिए सामाजिक संगठनों के सहयोग के माध्यम से कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
यह कार्य हम सब मिलकर 8 दिसंबर तक पूर्ण करेंगे। 8 दिसंबर का दिन शिवना शुद्धिकरण के लिए भी गौरव का दिन होगा और उसी दिन हम सब मिलकर मंदसौर का गौरव दिवस भी मनाएंगे। शिवना शुद्धिकरण के लिए प्रशासनिक इंजीनियर ड्राइंग डिजाइन बहुत अच्छे से तैयार करें। नालों के लिए तैयार की गई ड्राइंग डिजाइन एवं नाली का स्तर शिवना के जल स्तर से ऊपर हो।
पहले से बने हुए नगरपालिका के कुवो का भी सदुपयोग किया जाए। सामाजिक संगठन के सभी लोग शुद्धीकरण के वक्त सभी वही रहे। तभी यह कार्य पूर्ण रूप से संपन्न होगा। इस दौरान सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा भी शिवना शुद्धिकरण के संबंध में अपने अपने विचार प्रदान किए गए।
शिवना शुद्धिकरण के अंतर्गत खानपुरा से अलावदाखेड़ी डेम तक कार्य किया जाएगा। इस 8 किलोमीटर के क्षेत्र में शिवना बहुत ज्यादा प्रदूषित है। इसके प्रदूषण को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।