कानूनगो वार्ड में प्रतिमा संजय सिंह के निर्विरोध निर्वाचन पर जुलूस निकाला… बीना.. कानूनगो वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमती प्रतिमा संजय सिंह के निर्विरोध निर्वाचन पर बड़ी तादाद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं वार्ड वासियों ने उत्साह और उमंग के साथ विजय जुलूस निकाला गया.

. सर्वप्रथम इटावा हनुमान मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं वार्ड वासियों ने ढोल धमाकों के साथ श्री हनुमान जी के मंदिर पर प्रसाद अर्पित करने के उपरांत आतिशबाजी करते हुए बाढ़ में भ्रमण करते हुए श्री मारुती मंदिर प्रांगण में प्रसाद चढ़ाने के उपरांत भाजपा कार्यालय तक विजय जुलूस निकाला.. ढोल धमाकों के साथ निकाले गए विजय जुलूस में भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाते हुए उत्साह और उमंग के साथ जोरदार आतिशबाजी भी जगह-जगह कर रहे थे… विजय जुलूस में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा नेता डॉ अमित राय समाजसेवी श्री राम शर्मा सुखराम लिटोरिया मुरारी गोस्वामी पूर्व पार्षद सुनील समैया सुबोध जैन डब्बू लखेरा मनोहर नामदेव रघुवीर सिंह राजपूत चंद्रभूषण बड़कुल पंकज ताम्रकार गोपी नामदेव देवेंद्र ठाकुर सतीश जैन कक्का गजेंद्र राय चक्रेश जैन हरि ओम सोनी भोले सेन राजकुमार योगी भरत सोनी ललित लिटोरिया पप्पू सोनी राजकमल सोनी एडवोकेट रजनीश मिडला मोना नामदेव हरीश नेक्या भूपेंद्र राय विक्की राय रोशन रजक विजय ठाकुर मोहन बरुआ नंदराम कुशवाहा कोमल मथानिया नरेश बौद्ध राकेश सुमन अनिल सोनी धर्मेंद्र नामदेव डब्बू ठाकुर युवराज सिंह अंशुमन सिंह मिंटू ठाकुर गुड्डा राजपूत कमलेश कठेरिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्ड वासी उपस्थित थे… संजय सिंह ने सभी वरिष्ठ जनों भाजपा नेताओं एवं वार्ड वासियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा की वार्ड के विकास और वार्ड वासियों सम्मान के लिए हमेशा जी जान से तत्पर रहेंगे और हर समस्या का निराकरण पूरी ईमानदारी और लगन से करेंगे