सिवनी/आरटीई अंतर्गत प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 05 जुलाई तक

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ आरटीई अंतर्गत प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 05 जुलाई तक

 

 

 

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की कार्यवाही प्रचलन में है।

कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया 2022-23 हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन हेतु 30 जून 2022 एवं सत्यापन करने हेतु समय सीमा 01 जुलाई 2022 तक की समय-सारणी निर्धारित की गई थी। जिसमें निम्नानुसार संशोधन किया गया है।

 

 

 

 

पोर्टल पर आवेदन एवं त्रुटि सुधार 05 जुलाई 2022 तक किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पोर्टल से पावती 02 प्रति में डाउनलोड कर मूल दस्तावेजों से निकट के सत्यापन केन्द्र में सत्यापन अधिकारियों से सत्यापन दिनांक 09 जुलाई 2022 तक किया जा सकता है। दिनांक 14 जुलाई 2022 रेण्डम पद्धिति से ऑनलाइन लाटरी द्वारा स्कूल का आवंटन एवं चयनित आवेदकों को एसएमएस द्वारा सूचना दी जायेगी। दिनांक 23 जुलाई 2022 तक जिस बच्चे को ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन हुआ है उसके द्वारा पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करना। प्रवेश लेते समय ही | संबंधित अशासकीय स्कूल द्वारा मोबाइल एप्प के माध्यम से एडमीशन रिपोर्टिंग दर्ज करना अनिवार्य है। संबंधित अशासकीय स्कूलों द्वारा एडमीशन रिपोर्टिंग करने पर पोर्टल द्वारा आवेदक के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के मध्यम से पुष्टि करना।

Leave a Comment