पुलिस महानिरीक्षक महोदय , पूर्णिया के द्वारा *डायल 112* की कुल 10 वाहनों को पुलिस केंद्र पूर्णिया से अपने अपने कार्यक्षेत्र में रवाना किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है, सबसे नजदीकी वाहन के द्वारा त्वरित सहायता प्रदान किया जायेगा।

वाहन संख्या प्रतिनियुक्त स्थान संबंधित थाना
BR 01HP 0340 रजनी चौक सहायक खजांची थाना
BR 01HP 0341 लाइन बाजार सहा0 खजांची थाना
BR 01HP 0342 नगर निगम चौक के हाट थाना
BR 01HP 0343 पॉलिटेक्निक चौक के हाट थाना
BR 01HP 0344 उर्स लाइन चौक के हाट थाना
BR 01HP 0346 मझेली चौक मधुबनी टीओपी
BR 01HP 0347 बेलोरी चौक मुफस्सिल थाना
BR 01HP 0348 जीरोमाइल गुलाबबाग सदर थाना
BR 01HP 0349 सनौली चौक सदर थाना
BR 01HP 0350 रामबाग चौक सदर थाना