
रायपुर :- तिल्दा में पहुँचते है कलेक्टर या कोई बड़ा अधिकारी , पत्रकारों को नही दी जाती कोई जानकारी
(सौरभ यादव)तिल्दा-नेवरा :- तिल्दा में एसडीएम की नियुक्ति की गई है, लेकिन एसडीएम फोन नही उठाते। साथ ही कलेक्टर एवं अन्य कोई बड़ा प्रशासनिक अधिकारी तिल्दा पहुँचते है तो मीडिया वालों को इसकी जानकारी ही नही दी जाती,
आज 6 जुलाई को दोपहर रायपुर कलेक्टर तिल्दा पहुँचे वे लगभग आधे घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में निरीक्षण किए, कुछ पल के लिए वे पालिका कार्यलय भी पहुँचे,
लेकिन एसडीएम द्वारा किसी पत्रकार को इसकी कोई जानकारी नही दिए।कई मीडिया कर्मियों ने बताया कि एसडीएम प्रकाश टण्डन फोन ही नही उठाते। वही विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि कुछ दलाल किस्म के लोग आजकल एसडीएम कार्यालय में डेरा भी डाले रहते है।