
उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में नगरा ब्लाक में प्रधान द्वारा किए गया पौधारोपण
बलिया के नगरा ब्लाक में रामपुर ग्राम पंचायत बीबीपुर गांव में और योगी बीर बाबा के कुटी पर किया गया पौधारोपण। रामपुर ग्राम प्रधान राम प्रसाद राजभर ने बताया की सरकार द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है बीबीपुर पुल नहर के दोनों तरफ पौधारोपण कार्य किया गया है प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर विद्यालय में भी पौधारोपण किया गया ।
प्रधान द्वारा बताया जा रहा है की प्राथमिक विद्यालय पर आरो प्लांट का भी कार्य किया जा रहा है जल्द ही आरो प्लांट प्राथमिक विद्यालय पर लगाया जाएगा ताकि स्वस्थ पानी बच्चों को मिले ग्रामीण को भी मिले
मौके पर मौजूद रहे मारकडेय सिंह संतोष चौहान। भरत आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर सुधीर कुमार ठाकुर बलिया