थ्रेसर मशीन में फंसने से दिहाड़ी मजदूर की मौत
दमोह/हटा- अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम निरमुंडा में बुधवार दोपहर को दिल दिहला देने वाली घटना सामने आई है यह एक किसान का कार्य कर रहे दिहाड़ी मजदूर की थ्रेसर मैं हंसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मंच गया जानकारी के मुताबिक हटा के समीपस्थ ग्राम निमरमुंडा मैं नत्थू से के थ्रेसर में मसूर और सरसों की लांक को थ्रेसर मशीन में डालकर उपज को निकाल रहे गंगाराम पिता गोवंदी अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी निमर मुंडा बोरी से मशीन में फसल डाल रहा था इसी दौरान मशीन में बोरी फस गई तो युवक ने बुरी निकालने का प्रयास किया लेकिन बार दाने के साथ में गंगाराम का हाथ भी मशीन में फस गया और कुछ सेकंड के भीतर ही सिर फस गया जिसमें मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई बताया गया है कि मदद मिलने से पहले ही उसके शरीर के मशीन में दबने से कई टुकड़े हो गए मृतक के परिजनों ने खेत में पहुंचकर घंटों कड़ी मस्क्कत के बाद मशीन के कलपुर्जे खोलकर छतविक्षित अवस्था में शव निकाला।
कहा जा रहा है कि क्षेत्र में अब तक की यह सबसे बड़ी ह्रदय विदारक घटना के बाद परिवार के सदस्य सदमे में हैं घटना की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच कर पंचनामा कार्रवाई कर मार्ग कायम किया गया है। शव को पीएम के लिए हटा सिविल अस्पताल भेजा गया है मामले की विवेचना की जा रही है।
ब्यूरो चीफ- लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश
