जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@कलारबांकी में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा*_
_सिवनी/प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम कलारबांकी में भी विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम रखा गया है समस्त गोंडवाना विकास क्रांति मोर्चा आंदोलन ब्लाक इकाई सिवनी के तत्वावधान में 9 अगस्त दिन मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस महापर्व का आयोजन रखा जाएगा उपरोक्त शक्तिया एवं युवा शक्तियां के पृथक पृथक प्रयास से यह कार्यक्रम सम्पन्न किया जाना सुनिश्चित किया गया है_
*विश्व आदिवासी दिवस महापर्व के उपलक्ष में सर्वप्रथम बड़ादेव पेनठाना कलारबांकी में गोगो पूजन करने के उपरांत ग्राम में ढोल बाजे डीजे. के साथ विशाल रैली निकाली जाएगी रैली के बाद मंचीय कार्यक्रम क्षेत्रीय डांस ग्रुप सेला नृत्य आमंत्रित अतिथियों के उद्बोधन इसके पश्चयात महाभोज भंडारे का आयोजन रखा गया है।*
_*अतः यह कार्यक्रम 12:00 बजे से समस्त क्षेत्रवासियों एवं कार्यक्रम समिति कलारबांकी की और से संपन्न करना सुनिश्चित है*_