इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट मध्य प्रदेश
बुढार पुलिस ने 03 स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब की जप्त
शहडोल। थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत 23 अगस्त 22 को अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने सरईकांपा में दबिश देकर आरोपिया रामखिलावन की पत्नी निवासी सरईकांपा थाना बुढार के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रूपये, केशवाही में दबिश देकर आरोपिया रामनरेश की पत्नी निवासी केशवाही के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रूपये एवं आरोपिया सम्पत चौधरी की पत्नी निवासी केशवाही के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 600 रूपये, मौके पर जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में सउनि. भारत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।