
*संवाददाता राजेश वर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ आगरा*
*प्रधानाध्यापिका साधना सिंह को कानून मंत्री एमपी सिंह बघेल द्वारा किया गया सम्मानित*
*स्कूली बच्चों ने प्रधानाध्यापिका को मिष्ठान खिलाकर जाहिर की खुशी*
ब्लाॅक फतेहाबाद के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सांकुरी खुर्द की साधना सिंह को शिक्षा क्षेत्र मे उत्क्रष्ट कार्य एवं राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृति मे 1 छात्रा का चयन होने पर शिक्षक दिवस पर सूरसदन आगरा मे प्रशस्ति पत्र देकर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री डॉ एस0 पी0 सिंह बघेल,विधायक डॉ जी0 एस0 धर्मेश और डॉ धर्मपाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एन0 मानिकडन आगरा बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया l
उच्च प्राथमिक विद्यालय सांकुरी खुर्द पंहुचने पर ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओ ने अध्यापिका साधना सिंह बधाई देते हुए मिष्ठान खिलाकर खुशी जाहिर की l
साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीण लोगों ने बताया कि हमेशा से प्रधानाध्यापिका साधना सिंह के बच्चों के प्रति अच्छा स्वभाव है कड़ी मेहनत के साथ बच्चों के भविष्य के बारे में मेहनत कर पढ़ाती हैं बताया जाता है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय की इंचार्ज प्रधान अध्यापिका के रूप मे साधना सिंह एकल शिक्षक हैl इनकी उपलब्धि पर बीoईoओo वीरेंद्र शर्मा , मनोज कुमार वाष्णेय ARP मटरे लाल, संजय शर्मा सुमेन्द्र सिंह, जगन्नाथ बघेल, हर्ष गौतम, यनिष कुमार जी ने हर्ष जताया है l