
*सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गोला नगर पंचायत के रामा मऊ प्राचीन मंदिर परिसर में वृक्षारोपण आयोजित कार्यक्रम*
*इंडियन टीवी न्यूज़ सूरज दीप तिवारी मंडल चीफ ब्यूरो गोरखपुर*
सेवा पर कंवारा कार्यक्रम के अंतर्गत गोला नगर पंचायत के रामा मऊ प्राचीन मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत बीजेपी के पदाधिकारियों द्वारा वृक्ष लगाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर बीजेपी जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन की अध्यक्षता में तथा क्षेत्रीय संयोजक नित्यानंद मिस्र गोला मंडल अध्यक्ष दिवेश निषाद गोपालपुर मंदिर अध्यक्ष संतोष तिवारी तथा अन्य बीजेपी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन जी ने कहा की वृक्ष हमारे जीवन का एक अमूल्य अंग है वृक्ष हमारे पर्यावरण को हरा भरा और ताजा बनाते हैं।
और जनता से आग्रह भी किया की हम सभी को वृक्ष लगाना चाहिए वृक्ष लगाने से पर्यावरण सुरक्षित रहता है।