
ब्यूरो चीफ राहुल कुमार
उन्नाव दलीगढ़ी वार्ड में विगत चार दिनों में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मृत्यु हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि दो बच्चों की मृत्यु न्यूमोनिया तथा एक बच्चे की मृत्यु डायरिया से हुई है। वार्ड में बच्चों का सर्वे कराया गया है। जिसमे अन्य बच्चों को भी बुखार और चेचक जैसे दाने पाये है। 22 बच्चों की सैम्पलिंग करा कर परीक्षण हेतु लैब को भेजी गयी है। उन्होंने बताया है कि वार्ड में कैम्प लगाकर 0-5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण एवं आवश्यक दवाओं का वितरण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मृत बच्चों के परिजनों से मिल कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की परिजनों द्वारा डाक्टरों की लापरवाही की शिकायत पर उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांच करायी जा रही है। दोषी पाए जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।