भिवाड़ी. भिवाड़ी के फूलबाग थाना पुलिस ने 1 लाख 15 हज़ार रूपए की लूट की झूठी घटना बताकर मामला दर्ज कराने आया शातिर टेम्पू चालक धर्मेंद्र को गिरफ़्तार किया गया। फूलबाग थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि घटना पर अधिकारीगणों के निर्देशानुसार परिवादी के बताए अनुसार घटनास्थल के सीसीटीवी फूटेज देखे गये तो पाया गया कि अल्टो गाडी व टेम्पों के आपस मे टच होने के कारण अल्टो कार सवार लडकों तथा टेम्पों चालक के बीच विवाद हो गया था तथा धक्का मुक्की मे टेम्पों का कांच टुट गया था। धर्मेन्द्र ने अपने शातिर दिमाग का उपयोग कर स्वयं के साथ लूट हो जाने की झूठी योजना बनाकर नगदी 1 लाख 15 हजार रूपये टेम्पू की डैक पेटी में छिपा दियें तथा परचून दुकान मालिक अनुज को फोन पर स्वयं के साथ लूट होने की सूचना दे दी, जिस पर परचून मालिक भी धर्मेन्द्र के साथ पुलिस थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराने आ गया। धर्मेन्द्र द्वारा बताये स्थान के पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज देखने पर सच सामने आया तो धर्मेन्द्र ने लालच में आकर लूट की झूठी सूचना देने की बात बताई । जिस पर लालच में आकर लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस का समय बर्बाद करने वाले आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र कर्णसिंह उम्र 18 साल निवासी नट कॉलोनी, तावडू, थाना तावडू जिला मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।