शासकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने चलाया वन्य जीव संरक्षण जागरूकता अभियान, राहगीरों को फूल देकर धीमी गति से वन क्षेत्र में वाहन चलाने की अपील
जबेरा- दमोह वन परिक्षेत्र सिग्रामपुर एवं रानी दुर्गावती वन अभ्यारण के अंतर्गत दमोह जबलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर तीव्र गति से चल रहे वाहनों की चपेट में आ जाने कारण आए दिन कई वन्यजीव सड़क दुर्घटनाओं के लगातार शिकार हो रहे हैं।इन्हीं वन्यजीवों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने वन विभाग द्वारा समय-समय पर कई अभियानों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता रहा है। इसी क्रम में शासकीय महाविद्यालय जबेरा के छात्र-छात्राओं में मंगलवार को परिक्षेत्र अंतर्गत दनीनीताल सड़क मार्ग पर वन विभाग के सहयोग से वाहनों को रोककर वाहन चालकों एवं राहगीरों को वन्य जीवो की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। छात्र छात्राओं ने वाहन चालकों एवं राहगीरों को फूल देकर इस वन क्षेत्र में वाहनों को धीमी गति से चलाने,यातायात के नियमों का पालन करने एवं सड़क मार्ग पर बंदर या किसी भी वन्य जीव को किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री सड़क पर ना डाले। क्योंकि खाद्य सामग्री खाने के लोभ में बंदर तीव्र गति से आ रहे वाहनों की चपेट में आकर सड़क दुर्घटना की शिकार हो जाती हैं।वही वन्य क्षेत्र में खाद्य सामग्री के साथ पॉलीथिन भी फेकते है जिससे जंगल प्रदूषित भी होता है। वाहन चालकों एवं राहगीरों ने कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा चलाई जा रहे इस जागरूकता अभियान की सराहना की
INDIAN TV NEWS
रिपोर्टर रानू जावेद खान