रूपनगर से पीयूष तनेज़ा की रिपोर्ट
शिव सेना पंजाब की तरफ से आज जेल में बंद पुलिस अफसर को छुड़ाने के लिए बेला चौक रूपनगर में विशाल रोष प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख संजीव घनौली और सचिन ने कहा की असली बंदी सिख वह पुलिस अफसर है जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए पंजाब में आंतकवादियों को मार गिराया था पंजाब में शांति बहाल की थी आज उनकी बदौलत पंजाब में हम आजादी का आनंद मान रहे हैं ना क आंतकवादी जिन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या की मुख्यमंत्री का कत्ल किया वह बंदी सिख नहीं आंतकवादी है आज रूपनगर बेला चौक में एक बड़ा फ्लेक्स शूरवीर पुलिस ऑफिसरो का लगाकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से मांग की कि उन 18पुलिस अफसरों को रिहा किया जाए, जो जेल में बंद है ओर 88पुलिस अफसर जो अदालतो के चक्कर काट रहे है क्या यही उनका इनाम है जो इन्होने पंजाब में शान्ति बहाल की उनके केस तुरंत रद्द किए जाए ओर जो जेल में बंद है उनको तुरंत रिहा किया जाये क्यूंकि इन्होंने पंजाब में शांति बहाल की है अगर ऐसा ना हुआ तो आगे से कोई भी पुलिस अफसर हमारे लिए अपनी जान हथेली पर रखकर आतंकवादियों का मुकाबला नहीं करेगा देश के इन शुर वीरों का शिवसेना हमेशा मान सम्मान करती रही है ओर इन शुरवीरों के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार है. शिव सेना पंजाब ने आज रूपनगर से बिगुल बजा कर शिव सेना के सभी जिला प्रधानो को निर्देश दिए की सभी पंजाब के हर जिले मे बंदी पुलिस ऑफिसर के हक मे रोष प्रदर्शन किये जाये.