गोलाबाजार गोरखपुर30जनवरी। गोला तहसील मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गणों ने बार के अध्यक्ष गिरजेशकुमार शाही की अध्यक्षता में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के द्वारा दिए गए मांग पत्र के समर्थन में बार काउंसिल के निर्णय के क्रम में धरने पर बैठे।इस अवसर पर कपिल मुनि मिश्र रामानंद गिरी रंतिदेव मिश्र जुबेर अहमद राम सागर यादव हरिप्रसाद सिंह ओमप्रकाश मिश्र सच्चिदानंद शर्मा श्रीनिवास पाल सहित आदि अधिवक्ता गण धरने पर बैठे रहे।
इंडियन टीवी न्यूज़ सूरजदीप मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर।