Follow Us

माचाड़ी के रानी का कुंआ में स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही

राजगढ़,रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया शिवरात्रि का पर्व।

जगह-जगह मंदिरों पर शिवजी के ब्यावले का हुआ आयोजन।

रैणी अलवर ( अशोक कुमार मीना)

(माचाड़ीराजगढ):-अलवर जिले की राजधानी रहे माचाडी़ कस्बे में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में माचाड़ी कस्बे में ऐतिहासिक रानी का कुंआ में स्थित प्राचीन शिवमंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर महाशिवरात्रि का व्रत खोला। पंडित अमित शर्मा उर्फ भोलू ने नव जोड़ो से शिव परिवार की पूजा अर्चना करवा कर पुजारी मानसिंह योगी पत्नी सीमा योगी को भेंट दिलवा कर आज के दिन उनका आशीर्वाद लिया।
विवाहिता महिलाओं ने जोड़े के साथ जेगढ चढ़ाते हुए शिव पार्वती के भजन एवं मांगलिक गीत गाये। मध्यकाल में इसी मंदिर में माचाड़ी के बडग़ुर्जर राजाओं की रानी चंपावती एवं प्रला देवी पूजा अर्चना किया करती थी। पंचायत समिति सदस्य श्रीमती कमलेश मोहरसिंह मीना ने मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा व अशोक कुमार को बताया कि सरकार द्वारा रानी के कुंआ के जीर्णोद्धार की बजट घोषणा करने से लोगों में उत्साह एवं खुशी का माहौल हैं। इसके बाद से ही श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। वहीं रैणी,राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि बावन देव मंदिर पर हजारी योगी द्वारा शिवजी का ब्यावला गाया गया जिसमें श्रद्धालु झूम झूम कर ताली बजाने लगे। नंगेश्वर धाम आश्रम पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं मंदिर प्रांगण में महंत माधव दास महाराज धूनी तपते नजर आए। लोगों ने उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अध्यापक जयप्रकाश शर्मा, शुभम शर्मा,संतोष कोली, पिंटू शर्मा, छोटी देवी मीणा, बृजेश, लालजी राम मीणा, ख्याली राम सैनी, ओमप्रकाश खरादी, राहुल ईशवाना, सरपंच प्रतिनिधि आनंद सिंह व उनका परिवार सहित काफी लोगों द्वारा पूजा अर्चना की गई।

Leave a Comment