एमपी के खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील में लगातार कई वर्षों से चली आ रही गौवंश की अवैध तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही हैं! तो वंही दुसरी और बीती रात करीब 11 बजे एक 12 पहिया ट्रक वाहन क्रमांक RJ.51.GA.0 मे बडी बुरी तरह गौवंश को ठुस ठुसकर भरे ट्रक को जिले के हेलापडावा गांव में बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने पकडा। सूचना मिलते हि बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे ! इस 12 पहिया ट्रक वाहन मे 35 गाय और 7 बछड़े और 9 गाय माताए को पैरों रस्सी बंधी हुई मृत अवस्था में पाई गई है। प्रशासन ने तो हद कर दि है! घुसखोरी और रिश्वतखोरी कि सारी सिमाए लांघ दि है,हांलाकि इस विषय पर सीएम शिवराज सिंह को भगवा आर्मी द्वारा लिखित में आवेदन देने के बाद भी शिवराज सरकार ने कोई भी कडा कदम नही उठाया है!और यह सब तब हो रहा है,जब केन्द्र से लेकर कई राज्यों में हिन्दुत्व वादी सरकार जो कि सत्ता में गौ हत्या बंद करवाने के वादे के साथ पूर्ण बहुमत से विजय हुई है!
संवाददाता दिग्विजय सिंह