Follow Us

ग्राम पंचायत चंदवासा के एक किसान के सपने हुए चकनाचूर सारी सारी गेहूं की फसल खड़ी की खडी चलकर खाक हो गई

मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील के चंदवासा गाव मैं किसान दलेसिंह पिता मांगुसिह के खेत बीच में बिजली का टांसफार्मर लगा हुआ था। जिसमें लाइन फाल्ट होने की वजह से मंगलवार दोपहर 2 बजे आग लगने से जिसमें 12, बीघा जमीन में तेजी से आग फैलने के कारण जिससे सारी की सारी गेहूं की फसल नष्ट हो गई । जिसमें किसान के कृषि के कई उपकरण भी आग के चपेट में आने से नष्ट हो गये। ग्रामीणो ने बताया कि किसान दलेसिंह पिता मांगुसिह के खेत के बिचो बीच बिजली टांसफार्मर होने के कारण लाइट फाल्ट होने के कारण लग गई। जिससे किसान परिवार का रो रो कर बुरा हाल हुआ किसान परिवार का कहना है की ग्रामीणों की मददत से से आग पर काबू पाने के लिए काफी कोसिस की पर आग पर काबू नहीं पाया गया। दोपहर का समय था । तो गर्मी भी काफी तेज़ होने के कारण आग और फेलती रही।बाद में शामगढ़ थाने से फायर ब्रिगेड को मोके पर बुलाया गया। जिससे आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड मोके पर नहीं पहुंचती तो। और भी किसानों कि फसल नष्ट हो जाती। इधर किसान दुलेसिहं का कहना है की मेरी ज़िन्दगी की सारी कि सारी मेहनत पर पानी फिर गया। अब मेरा और मेरे परिवार का क्या होगा। और मेरे आने वाले फसल के लिए खाद बीज और मेरे घर का लालन पालन केसे होगा। सरकार मेरे परिवार की आर्थिक सहायता कितनी करती है। और कितना मुहावजा पटवारी जी दिलाते हैं।

इंडिया टी वी से विजय पंडित की रिपोर्ट

Leave a Comment