दिव्यांग सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत विकलांगों को वितरण किया इलेट्रिक ट्राई मोटर साइकिल। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने दिव्यांगो को माल्यार्पण कर भोजन के साथ दिए इलेक्टिक ट्राई मोटर साइकिल का तोहफा। पलिया कलां में निजी छेत्रीय दौरे में सुनी जन समस्याएं। इसी बीच पुनः उठा गौरीफंटा बाजार का मुद्दा। लगभग 100 वर्ष पुरानी जो कि रेलवे की भूमि में थी। जिसको वनविभाग ने जबरन हटाकर किया था सैकड़ों लोगों को बेरोजगार और बेघर। किंतु गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी जगाई पीड़ितों खोई हुई उम्मीद। पुनः गौरीफंटा मंडी को बसाने का दिया अश्श्वासन। गौरीफंटा बाजार पुनः बसाने लिए एक माह पहले लिखा था रेल मंत्री को पत्र।
पलिया कलां खीरी से अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट