
रिपोर्टर विजय कुमार यादव
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. पी.के. सिन्हा सहित एसडीओपी,थाना प्रभारी समेत जिम्मेदार पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और डॉग स्कॉड,फॉरेंसिक एक्सपर्ट आदि की मदद से घटना सम्बन्ध की तफ्तीश की जा रही है। बताया जाता है कि मृत युवक विजय पिता रुरू बैगा उम्र करींब 28 वर्ष पेशे से चालक रहा है।घटना स्थल ग्राम चंदवार के खेरदाई के सामने निवासरत मृत युवक ट्रैक्टर आदि चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता रहा है। बताया जाता है कि देर रात खलिहान जाने की बात कहकर घर से निकला था,सुबह मृत युवक का रक्तरंजित शव मिला है। मृत युवक के सर पर गम्भीर चोट के निशान है, साथ ही शरीर पर भी गहरे जख्म बताए जा रहे है ,मृत युवक का शरीर देखकर प्राथमिक दृष्ट्या हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो हत्यारे ने सर पर गहरा प्रहार कर युवक को मौत की नींद सुलाया है। वारदात को अंजाम देने में हत्यारों का क्या मोटिव रहा है। फिलहाल साफ नही है। हालांकि पूरे मामले की तफ्तीश में जिम्मेदसर पुलिस अधिकारी जुट गए है,देखना होगा पुलिस कब तक आदिवासी युवक के गुनहगारों को गिरफ्त में लेती है और कब तक पूरे मामले का खुलासा कर पाती है।
विदित हो कि अभी डेढ़ हफ्ते पहले मजमानी कला में इंसानी शरीर को क़ई टुकड़ों में कर हत्यारे ने दिन दहाड़े ब्रूटली मर्डर को अंजाम दिया था,घटना के महज डेढ़ हफ्तों मे मुख्यालय से सटे ग्राम चंदवार में हत्या जैसे जघन्य अपराध की पुनरावृत्ति आमजन के लिए चिंता का विषय है,वही क्षेत्रीय स्तर पर अपराधियों के बढ़ते हौसले बड़ा सवाल है।