
तिजारा यादव समाज ने हनुमान बगीची में आज बैठक आयोजित की। जिसमें आधिकारिक रूप से सोलह अप्रैल को जयपुर में आयोजित होने वाली अहिर जन जागृति सम्मेलन में एतिहासिक संख्या में लोग शामिल होने के लिए बैठक की।इसे सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के लिए जनजागृति सम्मेलन का नाम दिया जा रहा है, लेकिन मंच से कई अन्य मुद्दों पर भी बात होगी। इस अवसर पर विधायक संदीप यादव ने कहा कि सौलह अप्रैल को मानसरोवर स्थित वीटी रोड ग्राउंड पर अहीर जनजागृति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य एक ही है कि सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए। यह मांग हमारी बहुत वर्षों से चली आ रही है। अहीर रेजिमेंट के साथ ही हमारी कई और भी मांगें हैं। इसके साथ ही शहीद राव तुलाराम के बलिदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने, उनके नाम पर जयपुर में एक मुख्य मार्ग का नामकरण किया जाए। इस तरह की कई मांगें हैं। मंच के माध्यम से साझा की जाएंगी।पुर्व विधायक मामन सिंह यादव ने कहा कि यह पूरे यादव समाज का कार्यक्रम है। हमारे समाज के सभी संगठन एकजुट होकर इसका आयोजन करने जा रहे हैं। इसमें तिजारा विधानसभा से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर कमेटी का गठन किया गया जो गांव गांव जाकर सम्मेलन में जाने के लिए लोगों को निमंत्रण देने का काम करेगी। इस अवसर पर किसनलाल यादव, जेपी यादव, देशपाल यादव, लाला राम यादव, विक्रम सिंह यादव, बलवंत यादव, गुल्लू यादव,राज यादव,नरपाल यादव,डीके यादव, राजकुमार यादव, धोलाराम यादव, विक्रम यादव,दीपक यादव, आशीष यादव, विनोद यादव, अशोक कुमार,राजीव यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।