दोहरे हत्याकांड का आरोपी कल्लू पटेल गिरफ्तार बाप बेटे की हत्या का था आरोपी

छत्तरपुर खबर:जितेन्द्र निगम ब्यूरो

छतरपुर पुलिस के द्वारा जिले में आतंकवाद से का पर्याय बन चुके तीस हजार रुपये के इनामी दोहरे हत्याकाण्ड और डकैती जैसे गम्भीर प्रकृति के विभिन्न अपराधों में 8 साल से फरार सजायाबी कुख्यात बदमाश कल्लू पटेल को गिरफ्तार कर जिले को आतंक के साये से कराया मुक्त बदमाश कल्लू पटेल वर्ष 2015 में पिता-पुत्र की नृशंस हत्या कर सनसनीखेज दोहरे हत्याकाण्ड को अंजाम देकर हुआ था फरार दुर्दांत बदमाश कल्लू पटेल फरारी के दौरान हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, अड़ीबाजी, बलवा, अवैध हथियार से जान से मारने के लिए फायर करना जैसे गंभीर प्रकृति के अपराध घटित करने का आदतन था बदमाश कल्लू पटेल अपनी दुर्दांत छवि का भय दिखाकर सामान्य जनमानस से करता था गुंडा टैक्स एवं रंगदारी वसूल पुलिस को धोखा देने के लिए हुलिया बदलकर एवं पहचान छिपाकर भिन्न-भिन्न स्थानों पर रहकर काटता था फरारी।

Leave a Comment