खतरों के खिलाड़ी के सेट पर हुई अर्चना-शिव की लड़ाई एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मेरी मां…

इन दिनों टीवी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग अफ्रीका के कैप्टाउन में चल रही है ऐसे में लगातार वह से कभी किसी एक्ट्रेस के चोट लगने की तो कभी लोक-झोक की खबरें सामने आती रहती है। इस बार इस शो में अंजुम फकीह, ऐश्वर्या शर्मा जैसे कंटेस्टेंट्स दिखाई देंगे तो वहीं बिग बॉस 16 के पार्टिसिपेंट्स शिव ठाकरे और अर्चना गौतम भी नजर आने वाले हैं।
इन दिनों इस शो की साउथ अफ्रीका में शूटिंग चल रही है और हाल ही में खबर आयी थी कि केकेके 13 के सेट पर अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की लड़ाई हुई थी। इसे लेकर अर्चना गौतम ने अब चुप्पी तोड़ी है। अर्चना ने बताया कि शिव ठाकरे का उनकी माँ के बारे में कुछ बोलना एक्ट्रेस को पसंद नहीं आया जिसे लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। आगे एक्ट्रेस ने बताया जब शिव ठाकरे ने सभी के सामने उनकी बेज्जती ककी और जब शिव से उनकी लड़ाई हुई उन दोनों की लड़ाई शो के होस्ट ने सुलझाई थी, जिसके बाद रोहित ने शो में दोनों को पैच-अप करने के लिए कहा। अर्चना ने बताया कि रोहित के मुताबिक सेट पर जो हमारा ब्रांड है, एक तरफ से लड़ाई शो का हिस्सा है इन सब के बावजूद अर्चना ने इस दौरान शिव के स्टंट की तारीफ भी की है। बता दे खतरों के खिलाड़ी का टीवी पर टेलीकास्ट होने का लोग बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे है। ऐसे में अब देखना होगा शो टेलीकास्ट होकर लोगों को कितना पसंद आता है।

Leave a Comment