
Avneet Kaur
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपनी पहली फिल्म टीकू वेड्स शेरू से अवनीत कौर को खूब सुर्खिया मिल रही है। अवनीत ने इंडस्ट्री में एक लम्बा सफर तय किया है। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में तब एंट्री की थी जब वो महज 8 साल की थी। एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी, स्ट्रगल के दिनों सहित अपनी नई फिल्म के बिलबोर्ड की इमेज शेयर की है साथ ही सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है। अवनीत ने खुलासा किया कि कैसे वह 12 साल पहले एकडांस रियलिटी शो में मुंबई आई और तभी उनकी जर्नी शरू हुई। एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उनके पेरेंट्स ने कई सालों तक लम्बे बे डिस्टेंस की ट्रैवलिंग की ताकि उनके सपने पूरे हो सकें। बता दे इंस्टाग्राम पर अवनत कौर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 12 साल पहले, मैं एक डांस रियलिटी शो के प्रतियोगी के रूप में सपनों के इस शहर में आई थी, जिसे अब मैं अपना घर मुंबई कहती हूं। हमारे पास छत नहीं थी, जब भी मौका मिला हमने कई घर बदले। मेरे माता-पिता ने मेरे लिए लंबी दूरी तय की। हमने सिर्फ ऑडिशन देने के लिए बसों, ट्रेनों, स्कूटरों में घंटों यात्रा की। और इतने सालों के बाद आखिरकार खुद को एक होर्डिंग पर देखना एक सपने के अलावा और कुछ नहीं लगता। आखघ्रिकार मैं हीरोइन बन गई। वही इस पोस्ट के बाद फँस ने उन्हें बधाई दी और प्यार बरसाया। बता दे, अवनीत ने डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से अपने करियर की शरुआत की थी और खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद साल 2012 में अवनीत टीवी शो ‘मेरी मां’ में नजर आई थीं।