Follow Us

बारिश प्रारम्भ से ही मेघनगर की 35 करोड़ की नल जल योजना हुई फेल,सप्लाई बंद

बारिश प्रारम्भ से ही मेघनगर की 35 करोड़ की नल जल योजना हुई फेल,सप्लाई बंद

दूषित केमिकल से बैराज का हुआ पानी खराब,अब पुरानी लाइन से होगी सप्लाई

रिपोर्ट मोहम्मद जावेद

मेघनगर! जिला झाबुआ एम पी प्रदेश के मुखिया शिवराज का विकास का सपना यहाँ कुछ ओर ही कहानी दिखा रहा है बताया जा रहा है अधिकारियों एवं ठेकेदारों की सांठ गांठ के चलते दूषित केमिकल फैक्ट्रियों से लगातार तरल केमिकल नगर के जल सप्लाई होने वाले बैराज के पानी मे मिलने के चलते पानी मठ मेला एवं दुर्गन्ध के कारण नगर मे नल जल योजना का पानी रोकना पड़ा सूत्रों के अनुसार अब पुरानी लाइन से ही सप्लाई होगी परन्तु इसकी मूल जड़ ओद्योगिक क्षेत्र मे स्थापित दूषित केमिकल इकाईया जो अभी तक बेखौप अनैतिक रूप से संचालित हो रही है जिन पर कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह खड़े होते है एक दो इकाईयो पर अस्थाई रूप से प्रतिबंद लगाकर इतिश्री कर ली जाती है आगे चुनावी साल को देखते हुए नगरवासियो एवं आसपास के ग्रामीणों को प्रतिनिधियों से बड़ी उम्मीद है

कोन कोन सी इकाईयो से मेघनगर वासियो को नुकसान है अगले अंक मे उसका खुलासा किया जायेगा

Leave a Comment