कर्मा निवासी नाथू शर्मा की जमीन को दबंगई पूर्वक कब्जा करके खड़ंजा लगा दिया गया

सिद्धार्थनगर से बड़ी खबर तहसील नौगढ़ थाना लोटन ग्राम पंचायत हरि गांव के कर्मा निवासी नाथू शर्मा की जमीन को दबंगई पूर्वक कब्जा करके खड़ंजा लगा दिया गया गाटा संख्या 48 चक मार्ग की जमीन दबंग मंडल द्वारा पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया गया और फिर मकान बनवा दिया गया इसके बाद नाथूराम की जमीन गाटा संख्या 45 में खड़ंजा लगवा दिया गया जबकि हाई कोर्ट से आदेश लेकर जिला मजिस्ट्रेट तहसील एसडीएम को सूचना दी गई एक बार अतिक्रमण हटा दिया गया लेकिन शासन-प्रशासन के जाते ही दबंग मन बड़ों ने फिर कब्जा कर लिया और नाथूराम शर्मा और उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिसकी लिए नाथूराम शर्मा ने मीडिया का सहारा लिया और अपनी बात को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कष्ट करें जिससे इनकी जमीन मिलेंगे उनके साथ न्याय हो और मौका पर जो है उसी में सड़क बने।

इंडियन टीवी न्यूज़ मंडल बस्ती श्रीकांत पांडे

Leave a Comment