Follow Us

मध्यप्रदेश में योजनाएं बनी भ्रष्टाचार के लिए सारे मिलकर लगे हैं लूट पर।

इंडियन टीवी न्यूज
अनिल दिनेशवर

छिंदवाड़ा पंचायत तामिया की अधिकांश ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों के नाम पर कच्चे फर्जी बिल लगाकर जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है जबकि केंद्र और राज्य सरकार चाह रही है कि सब कुछ पारदर्शिता हो जो हो रहा है वह ऑनलाइन पोर्टल के जरिए जनता देख सके लेकिन आज सरकारी पोर्टल में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है हार्डवेयर की दुकान से डीजल क्रय किया जा रहा है पंचायतों में चल रहे इस फर्जीवाड़े की जांच की जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है इधर जनपद के जिम्मेदार  अधिकारियों द्वारा भी बिलों के भुगतान में अनदेखी कर किसी तरह की आपत्ति ना लेते से शासन को हर माह टैक्स के रूप में मिलने वाली राजस्व की हानी हो रही है पंचायतों में जी एस टी की प्रक्रिया को धता बताकर निर्माण कार्यों का भुगतान किया जा रहा है सप्लायर रेत , गिट्टी ,ईट , तथा डीजल के ऐसे फर्जी बिल दे रहे है जिसकी वह पात्रता में नहीं आते कई पंचायतों में निर्माण कार्यों के नाम पर किए भुगतान के ऐसे बिल मौजूद है जिसमे लाखो रुपए का भुगतान सप्लायर के खाते में किया गया है ये है मामला
तामिया जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कारेयम रातेड में गली प्लग निर्माण कार्य के नाम पर कृष्ण ट्रेडर्स नामक फर्म के डीजल के बिल लगाए गए है कारेयाम पंचायत के मनरेगा पोर्टल में दर्शाए गए बिल क्रमांक 655 , 656 , 657 200 206 में डीजल डीजल के नाम पर तीन लाख रुपए से अधिक की राशि का आहरण करना दर्शाया गया है ।

Leave a Comment