अमेठी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन अभियान के तहत आज जिला मुख्यालय सहित समस्त विकास खंडों में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में मा. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन का शुभारंभ किया। मैराथन कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर प्राथमिक विद्यालय जेठूमवई पर समाप्त हुई। इस मिनी मैराथन में प्रथम स्थान पाने वाले दिग्विजय सिंह, द्वितीय स्थान पर महेंद्र सिंह व तृतीय स्थान पर पवन कुमार को मुख्य विकास अधिकारी ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में भी मिनी मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें करीब 113 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान पर रहे मोहम्मद दानिश, द्वितीय स्थान पर मोहम्मद आशिक व तृतीय स्थान पर रोहित विश्वकर्मा को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। मिनी मैराथन में युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर, पीआरडी जवान, खिलाड़ी, और छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए हम आज नशा मुक्त प्रदेश अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल स्वयं को बल्कि समुदाय, परिवार, मित्र को भी नशा मुक्त कराएंगे हम अपने प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में नशा मुक्त का पोस्टर लगाने को कहा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उपजिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया, उप कृषि निदेशक एलबी यादव, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीपीआरओ श्रीकांत यादव, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
संजय कुमार यादव
ब्यूरो चीफ़ अमेठी