ब्यूरो चीफ शहबाज अहमद
एक चिंगारी ने बर्बाद किया 30 बीघा गेंहू
श्योपुर :
आवदा गांव के खेतों में लगी आग, करीब 30 बीघा गेहूं जलकर हुए राख। 5 गांव के 2 सैंकड़ा किसानों ने 20 ट्रैक्टरों की मदद से खड़े गेहूं में हेरो व कल्टीवेटर चलाकर आग पर पाया काबू। ग्रामीणों द्वारा बताया कि, संभवत: गेहूं कटाई के लिए आए किसी मजदूर ने बीड़ी पीकर फैंक दी जिससे आगजनी की घटना हुई। इस घटना की सूचना मिलने पर आवदा थाना पुलिस व राजस्व अमला मौके पर पहुंचा।