नल शुल्क वृद्धि और जल प्रदाय के समय की कमी को लेकर ज्ञापन,,
राजगढ़ जिला ब्यूरों रामबाबु चौहान
राजगढ़ के छापीहेड़ा में स्थानीय नगर परिषद द्वारा आगामी 1 अप्रेल से नगर की नल जल योजना में दोगुना शुल्क वृद्धि और जल प्रदाय में समय की बेहद कटौती को लेकर नागरिको में बेहद असंतोष व्याप्त हो गया है। उल्लेखनीय है कि नपा द्वारा प्रति नल कनेक्शन 60 रुपये प्रति माह शुल्क लिया जा रहा था। वही नपा ने 1 अप्रेल से 120 रुपये प्रति कनेक्शन शुल्क लेने की योजना घोषित की है। जबकि नपा द्वारा पिछले काफी दिनों से एक दिन छोड़ कर जल प्रदाय किया जा रहा है। तथ्य यह भी है कि इस एक दिन छोड़ कर जल प्रदाय किये जाने का समय भी मात्र 15 मिनिट ही है। इस 15 मिनिट के जल प्रदाय से लोगो के घरों में मार्च माह से ही जल संकट नपा की इन नीतियों से उत्पन्न हो गया है। आज नागरिको ने इस संबंध में जिलाधीश के नाम का ज्ञापन टप्पा कार्यालय ओर नपा में दिया।जिसमें शुल्क वृद्धि की योजना को रद्द करने और जल प्रदाय के समय को समुचित रूप से बढ़ाने की मांग की गई है। नागरिको का यह भी कहना है कि इन तथ्यों पर सहानुभूतिपूर्ण रूप से विचार नही करने पर नागरिक आंदोलन जैसे कदम उठाने पर मजबूर होंगे।हर वर्ष ग्रीष्म काल के पूर्व से ही जल प्रदाय की यह स्थितियां निर्मित होती ही है। जबकि इस काल मे पानी की खपत दोगुनी से अधिक होती ही है। नपा द्वारा ग्रीष्मकाल के पूर्व ही इन स्थितियों के परिप्रेक्ष्य में आकलन कर योजनाओ को अंजाम क्यो नही दिया जाता है। समझ से परे है।
