होने वाली जल कर वृद्धि के विरोध में दिया ज्ञापन
1 अप्रेल से नगर पालिका द्वारा सौ रुपये से बढ़ा कर 285 रुपये की जाने वाली जलकर राशी के विरोध में ब्लॉक काँग्रेस द्वारा एस डी एम एवं सी एम ओ को ज्ञापन देकर बड़ाई गई राशि को शीघ्र वापिस लेने की मांग की गई तथा निर्णय वापिस नहीं लिये जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई ।
इस अवसर पर मनोहर राय, महेन्द्र सिंह ठाकुर, दीनदयाल उपाध्याय, इंदर सिंह ठाकुर, ओम प्रकाश पंजाबी,मनोज केथोरिया, राकेश सेन,पी पी नायक,सतीश तिवारी,ओम प्रकाश ताम्रकार,छोटा सलीम शामिल रहे ।
