खंडवा. डेढ़ सौ सामाजिक बंधु पहुंचे सिद्ध भूमि शिखर जी की वंदना के लिए

डेढ़ सौ सामाजिक बंधु पहुंचे सिद्ध भूमि शिखर जी की वंदना के लिए,

तीर्थ संघपति धनपाल कासलीवाल के साथ तीर्थ यात्री पुण्य की प्राप्ति के लिए पहुंचे शिखरजी, सभी ने की तीर्थ वंदना

 

खंडवा ।। जैन समाज के वरिष्ठ ट्रस्टी  80 वर्षीय समाजसेवी धनपाल जी जैन  कासलीवाल पुण्य की प्राप्ति के लिए परिवार के लगभग 150 श्रद्धालुओं को जैन धर्म के महान तीर्थ 20 तीर्थंकरों की सिद्ध भूमि शिखरजी की वंदना करने के लिए शिखरजी पहुंचे हैं, समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि 2 दिन पूर्व कलकत्ता मेल से सभी तीर्थ यात्री खंडवा से रवाना होकर शिखरजी पहुंच गए हैं, और धार्मिक उत्साह के साथ पहाड़ की तीर्थ वंदना कर पूजा अर्चना कर रहे हैं सभी श्रद्धालुओं ने शिखरजी में विराजमान मुनि श्री प्रणाम सागर जी महाराज के भी दर्शनों का लाभ लेकर लेकर उन्हें वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, उल्लेखनीय है कि जैन संप्रदाय की सबसे बड़ी सिद्ध भूमि श्री  सम्मेद शिखरजी है मधुबन कि इस पहाड़ी से जैन धर्म के चंद्र प्रभु एवं पारसनाथ भगवान के साथ 20 तीर्थंकरों ने तप और तपस्या करते हुए मोक्ष प्राप्त किया था, सुनील जैन ने बताया कि इस सिद्ध भूमि के दर्शन करने से सभी पापों का विनाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है, इस सिद्ध भूमि में  कण-कण में तीर्थंकर मौजूद हैं, इसलिए सभी श्रावक श्रद्धालु बिना चप्पल के लगभग 24 किलोमीटर की  यह यात्रा पैदल पूरी करते हैं ,इस  सिद्ध भूमि के दर्शन करने एवं करवाने से पूर्ण की प्राप्ति होती है, इस उपदेश को लेकर धनपाल जी कासलीवाल  अपने 150 परिजनों को शिखर जी की वंदना के लिए साथ में लेकर गए हैं, समाज के अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया भी इस तीर्थ वंदना में साथ गए हे, समाज के सचिव सुनील जैन, कोषाध्यक्ष पवन रावका, बोरगांव खुर्द सिद्धोदय तीर्थ के अध्यक्ष प्रदीप कासलीवाल, महावीर रावका, सुमित कासलीवाल व अन्य सामाजिक बंधुओ ने तीर्थ संघपति धनपाल कासलीवाल जी का मोती की माला से सम्मान कर सभी तीर्थ यात्रियों को सिद्ध भूमि के लिए रवाना किया

खंडवा से अशफाक सिद्दीकी जिला ब्यूरो

Leave a Comment