एसपी के निर्देशन पर बिस्टान पुलिस कि कार्यवाही, पुलिस द्वारा दो अपहरत बालिकाओं को जब्त किया

• दोनो अपरहरण कर्ता आरोपीयो को बिस्टान पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिस्टान पुलिस ने दो अपहरित बालिकाओं को जब्त करने मे सफलता हासिल कि है। थाना प्रभारी अनिल कुमार बामनिया ने बताया की पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक खरगोन रेंज खरगोन श्री चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा अपहत बालक,बालिकाओं की दस्तयाबी एवं घटना कारित करने वाले आरोपीयों के विरुध्द सख्त व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह द्वारा जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी बामनिया के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा दो अपहरत बालिकाओ को प्रथक-प्रथक दस्तयाब कर, अपहरणकर्ता दोनो आरोपीयो को प्रथक-प्रथक जगह से गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्ट पर थाना बिस्टान में आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 250/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी के विरूध्द प्रकरण मे धारा 366,376,376(2)(एन), 344 भादवि, 5 एल, 6 पाक्सो एक्ट को बढाया जाकर आरोपी को न्यायालय पुलिस रिमाण्ड लेने हेतु भेजा गया है। आरोपी वेदप्रकाश पिता पप्पु सिंह जाटव उम्र 24 वर्ष निवासी नंगला खामु, थाना पटियाली, जिला काशगंज, उत्तरप्रदेश ने पुछताछ पर जानकारी दी कि उसने नाबालिक लडकी को आनलाईन फ्री फायर गेम को माध्यम बनाकर भोलीभाली नाबालिक लडकी को फसाया गया तथा उसका उसके घर से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। बिस्टान थाना प्रभारी ने ये भी बताया की दुसरी घटना मे दिनांक 14.12.2023 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट कि थी कि उसकी नाबालिक लड़की दिनाँक 10.12.2023 को बिना बताये घर से कही चली गई है जिसे कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसला कर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर बिस्टान थाने में अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 347/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। जिसकी गहन जांच के प्रयास किए गए थे नाबालिक लडकी को आरोपी द्वारा दिनाँक 15.10.2023 को उसके घर के पास लालपुरा में छोडकर चला गया था नाबालिक लडकी द्वारा सम्पुर्ण घटना से परिजनो को अवगत कराया बाद परिजनो के साथ थाना उपस्थित आई जिससे घटना के संबंध में पुछताछ कर कथन लेखबध्द किया गया जिसने कथन में बताया कि आरोपी परवेज उर्फ टिंगु उर्फ अजय पिता समशेर खान निवासी गोपालपुरा नाबालिक बालिका को अपनी औरत बनाने की नियत से बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया था जिसने 5 दिन तक पिपलझोपा में रखा गया व उसके साथ 5 दिन तक गलत काम (बलात्कार) किया गया।

जिला खरगोन इण्डियन टिवि न्यूज़ संवाददाता दिग्विजय सिंह

Leave a Comment