विद्या शंकर ठाकुर ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ सुपौल बिहार।
*सुपौल पिपरा पहुँचे अनुपम ने दिलवाया सामूहिक शपथ*
• पंच-अभिशाप मिटाने की मुहिम चला रहे हैं ‘युवा हल्ला बोल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम
बिहार कोसी के पंच-अभिशाप मिटाने के लिए ‘युवा हल्ला बोल’ राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने पिपरा प्रखंड में सामूहिक शपथ दिलवाया। क्षेत्र में बढ़ रहे नशे, भीषण बेरोज़गारी, बद्तर शिक्षा स्वास्थ्य, भूमि विवाद और बाढ़ की आपदा जैसे कोसी के पाँच अभिशाप को खत्म करने की मुहिम में योगदान देने का सबने प्रण लिया। शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित गाँधी क्लब पहुँच कर राष्ट्रीय युवा नेता अनुपम ने लोगों को संबोधित किया। साथ ही, आगे की योजना के लिए बैठक में आए विशिष्ट एवं प्रबुद्ध लोगों को अनुपम ने ध्यान से सुना। कार्यक्रम में सभी जाति और वर्गों का प्रतिनिधित्व रहा। समापन पर अनुपम ने सबको पाँच शपथ दिलवाया और कहा कि हर ज़िम्मेदार नागरिक को यह शपथ दिलवाया जाए।
पंच-अभिशाप मिटाने के लिए अनुपम द्वारा दिलवाया गया शपथ निम्नलिखित है:
1) हम स्वयं किसी भी प्रकार का नशा सेवन करने से बचेंगे, साथ ही अपने सगे संबंधियों के बच्चों और आस पास के छात्र युवाओं को नशा के विरुद्ध अभियान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेंगे
2) हम प्रण लेते हैं कि अपने बच्चों को शिक्षित सुयोग्य बनाकर उज्ज्वल भविष्य देंगे, साथ ही अपने संपर्क में आने वाले युवाओं में मूल्य, चरित्र और विचार निर्माण का सतत प्रयास करेंगे
3) किसी भी प्रकार के भूमि विवाद में हम समाज के ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते न्यायोचित सुझाव देंगे और बेवजह ज़मीन जाल का झगड़ा लगाने वाले असामाजिक तत्वों का बहिष्कार करेंगे
4) हम ‘कोसी पंच-अभिशाप मुक्ति अभियान’ में पूरे हृदय से यथासंभव योगदान देंगे और कोसी क्षेत्र की प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करने के लिए समाज में भेदभाव, वैमनस्यता और विभाजन बढ़ाने वाले वचनों/कार्यों/नेताओं से दूर रहकर सभी वर्गों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे
5) चुनाव के दौरान जो नेता और पार्टी कोसी के इन पंच-अभिशापों पर अपनी नीयत और नीति स्पष्ट नहीं करता, उसका समर्थन नहीं करेंगे और संविधान की मूल भावना को आत्मसात करते हुए सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे
आज हम जो पाँच शपथ ले रहे हैं, उसका शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करेंगे क्योंकि पंच-अभिशाप मिटाना है, नया कोसी बनाना है।
गाँधी क्लब में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुपम ने कहा, “हमारे क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा नशा, भीषण बेरोज़गारी, बद्तर शिक्षा स्वास्थ्य, भूमि विवाद और बाढ़ की आपदा आज अभिशाप का रूप ले चुके हैं। सुपौल गाँधी मैदान में 2 अक्टूबर को हुए ऐतिहासिक महारैली में उमड़े जनसैलाब ने साबित कर दिया कि जनता इन पाँच अभिशापों को मिटाकर एक नया कोसी बनाना चाहती है। लोगों ने जाति धर्म और पार्टी से ऊपर उठकर ‘कोसी महापंचायत’ के लिए जिस तरह की एकता दिखाई, उसकी चर्चा पटना से लेकर दिल्ली तक हो रही है।
इन्हीं पाँच अभिशापों का नतीजा है कि मजदूर ही नहीं पढ़े लिखे लोगों को भी बेहतर अवसर के लिए पलायन करना पड़ता है। कोसी का क्षेत्र भारत का लेबर सप्लायर जोन बन गया है और हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में है। मजदूरों को जानवरों की तरह दिल्ली पंजाब ले जाने के लिए सहरसा से तो ट्रेन है, लेकिन आज तक सुपौल से पटना दिल्ली बम्बई की सीधी ट्रेन नहीं है। विकास के अधिकतर पैमाने पर कोसी का क्षेत्र देश में सबसे पीछे खड़ा है। इसलिए ‘पंच-अभिशाप’ से मुक्ति पाकर ही हम अपने बच्चों का भविष्य और समाज को सुधार सकते हैं। अब वक्त आ गया है कि इन अभिशापों के खिलाफ एकजुटता से संघर्ष करके हम अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें। अतः एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपना कर्त्तव्य निभाते हुए हमने पाँच शपथ लिया है।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रतौली पंचायत मुखिया पप्पू सिंह, वार्ड कमिश्नर अमित कुमार यादव, अरविंद सिंह, बुलबुल सिंह, मनोज मुखिया, रतन पांडे, समाजसेवी हरि कुमार सिंह, पूर्व मुखिया भुवनेश्वर मंडल, संजीव कुमार मंडल, इंद्रजीत सिंह, ललित कामत, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद कैयूम आदि ने शामिल हुए।