राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*सिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा*
*महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक ने निगम किया विधि विधान से पूजन*
कटनी।अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभअवसर पर नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी के निर्देशन में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
आज 20 जनवरी को महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक की उपस्थिति में सिद्धपीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गयी।महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चन किया।
शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के जयघोष से समूचा वातावरण धर्ममय हो गया।ढोल नगाडों और भजन संकीर्तन के साथ बडी संख्या में लोगों ने शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित किया।शोभायात्रा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई तथा सुभाष चौक झंडा बाजार शेर चौक आजाद चौक होते हुये गाटरघाट पहुंची जहां पूजन के बाद समापन हुआ।इस मौके पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे है।करीब 500 बर्षो की कठिन तपस्या और मेहनत व संघर्ष धैर्य के फलस्वरूप भगवान श्रीराम के उत्सव में सहभागी बनने का पुण्य अवसर मिल रहा है।हम सभी को इस अपार उत्सव में सहभागिता निभानी है।इस मौके पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी श्री निगम अध्यक्ष मनीष पाठक बीना बैनर्जी,शशिकांत तिवारी,अवकाश जायसवाल,डॉक्टर रमेश सोनी जय नारायण निशाद ओमी अहिरवार शकुंतला सोनी पूर्व पार्षद सुभद्रा सोनीअज्जू सोनी अन्य जन प्रतिनिधियों शहर के नागरिक नगर निगम अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।।