धाकड़ माहेश्वरी समाज द्वारा नगर कन्नौद में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शोभायात्रा निकाली गई ।
कन्नौद से ओमप्रकाश टांडी की रिपोर्ट
अयोध्या में चल रहे भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में नगर कन्नौद में धाकड़ माहेश्वरी समाज द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई वह रथ में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता के रूप में बच्चे विराजमान थे सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुषों ने भगवान के भजनों पर नृत्य किया इस शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा व स्वल्पाहार से स्वागत किया गया अंत में शोभा यात्रा का समापन धाकड़ माहेश्वरी समाज धर्मशाला पर हुआ इस पूरे आयोजन में युवा समिति व महिला समिति का विशेष सहयोग रहा शोभा यात्रा में दिनेश माहेश्वरी, राजेश टुवानी, देवेंद्र लाहोटी ,दीपक बजाज, पंकज चांडक, अतुल धारीवाल, कुलदीप गगरानी, राजेश महेश्वरी, भागचंद काबरा ,अतुल गुप्ता उपस्थित रहे