Follow Us

विकसित भारत संकल्प‘‘ यात्रा के दौरान प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने में खंडवा प्रथम

‘विकसित भारत संकल्प‘‘ यात्रा के दौरान प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने में खंडवा प्रथम
खण्डवा 2 फरवरी, 2024 – जिले में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के लिए कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ‘‘विकसित भारत संकल्प‘‘ यात्रा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने में पंचायत विभाग व अन्य विभागों के सहयोग से अभी तक 1 लाख 45 हजार 671 हितग्राही के आयुष्मान कार्ड ऑनलाईन स्वीकृत हुए है। आयुष्मान कार्ड बनाने में मध्यप्रदेश में खंडवा जिले में सबसे अधिक कार्ड बनाए गए है। कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में नियमित रुप से मॉनिटरिंग व समीक्षा कर कार्ड बनाने के लिए मैदानी स्तर के कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया गया। जिले स्तर के अधिकारियों को भी अपने स्तर पर मॉनिटरिंग कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए टीम का सहयोग करने के निर्देश दिए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, सी.एच.ओ., ए.एन.एम., आशा, आशा सहयोगी के द्वारा नियमित रुप से गांव व शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा तहत 17 दिसंबर से 26 जनवरी तक 1 लाख 39 हजार आयुष्मान कार्ड बनाकर खंडवा को प्रदेश में पहला स्थान दिलाया है। जिले भर में 9,79,790 लोग आयुष्मान कार्ड हेतु पात्र है, जिसमें से 1 फरवरी तक 8,23,476 के कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होने बताया आयुष्मान कार्ड क्रिएशन टीम में 164 सी.एच.ओ., 250 से अधिक ए.एन.एम., पंचायतों के सहायक सचिव, आशा एवं आशा सहयोगी शामिल है। वर्तमान में भी आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया मैदानी स्तर पर नियमित रुप से जारी है। छूटे हुए पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है।
सी.एम.एच.ओ. डॉ जुगतावत ने अपील की है कि ऐसे लोग जो इस योजना के अंतर्गत पात्र है वे अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवायें। आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राही के शहरी क्षेत्र में कॉमन सर्विस सेन्टर्स पर व ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत, आगंनवाड़ी केन्द्र, एवं कियोस्क सेंटर पर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे। कार्ड बनाने के लिए पात्रता सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना एमईसीसी 2011 में सम्मिलित पात्र परिवार, संबल योजना कार्ड धारक परिवार खाद्यान्न पात्रता पर्ची ई-राशन कार्ड धारक परिवार आवश्यक है। इसके साथ ही अब जिले के हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर भी आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहें है। इस योजना के तहत पात्र हितग्राही को प्रतिवर्ष 5 लाख का निःशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी व लाभ के लिए निःषुल्क हेल्पलाईन 18002332085 व 14555 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment