रिपोर्ट _सचिन एलिंजे
बीजेपी ने महाराष्ट्र में राज्यसभा के लिए तीन उम्मीदवारों को नामांकित किया है. अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और डॉ. अजित गोपचड़े को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की ओर से आज इस संबंध में आधिकारिक सूची की घोषणा की गई. एकनाथ शिंदे की पार्टी शिव सेना ने मिलिंद देवड़ा को राज्यसभा के लिए नामांकित किया है. अजित पवार की पार्टी एनसीपी के उम्मीदवार की अभी घोषणा नहीं की गई है. महायुति की ओर से अब तक चार उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है.अशोक चव्हाण और अजीत गोपचड़े दोनों नांदेड़ से नेता हैं। अशोक चव्हाण मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी की ओर से आज इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई. अजीत माधवराव गोपचड़े मूल रूप से नांदेड़ के रहने वाले हैं। अजीत गोपछड़े ने संघ प्रचारक के रूप में काम किया है। इसके अलावा, वे कारसेवक हैं. फिलहाल वह बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं. पुणे के कोथरुड से विधायक पद से हटाए जाने से मेधा कुलकर्णी नाराज थीं. उन्होंने कई बार अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब उन्हें राज्यसभा की उम्मीदवारी देकर नाराजगी दूर करने की कोशिश की है.