Follow Us

खापरखेड़ा बिजली केंद्र राख की पाईप लाईन लिकेज प्रशासन तथा अधिकारियों को ध्यान देने की जरुरत

प्रेस नोट

बंडूभाऊ चौरागडे,संवाददाता, खापरखेड़ा

खापरखेड़ा बिजली केंद्र राख की पाईप लाईन लिकेज
महाजेनको प्रशासन तथा अधिकारियों को ध्यान देने की जरुरत

खापरखेड़ा बिजली केंद्र राख की पाईप लाईन अचानक लिकेज होने के कारण स्थानीय लोगों में खलबली मच गई, बिजली केंद्र के अधिकारीयों को सुचना देने के बाद पाईप लाईन बंद की गई आपकों बता दें कि, बिजली केंद्र द्वारा भानेगांव से सुरादेवी मार्ग पर राख की पाईप लाईन बिछाई गई हैं, बिजली केंद से रोजाना हजारों टन राख निकलती यह राख पाईप लाईन के माध्यम से वारेगांव डैम में जमा की जाती है, बिजली केंद्र द्वारा पाईप लाईन मेंटनेंस का काम निजी एजेंसियों को दिया गया है, महाजेनको प्रशासन द्वारा पाईप लाईन मेंटनेंस के नाम पर सालाना लाखों रुपए खर्च किए जाते है,लेकिन रख रखाव अभाव के कारण पाईप लाईन की हालत दिनों दिन खराब हो रहीं,सवाल यह उठता है, महाजेनको प्रशासन द्वारा पाईप लाईन मेंटनेस के नाम पर सालाना लाखों रुपए खर्च करने बावजूद पाईप लाईन बार, बार लिकेज किस आधर पर हो रही हैं, इस बात को लेकर महाजेनको प्रशासन तथा अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह दिखाई दे रहा है, कही पाईप लाईन मेंटनेस के नाम पर भष्ट्राचार तो नही किया जा रहा, इस बात को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है,
पाईप लाईन की जांच पड़ताल करने पर और भी गंभीर मामले उजागर हो सकते हैं इन बातों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता हैं, पाईप लाईन बार बार लिकेज होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,इस और संबधित शासन व प्रशासन को गंभीरता के साथ ध्यान देने की जरुरत है, इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए खापरखेड़ा बिजली केंद्र के मुख्य अभियंता विजय राठोर से फोन पर संपर्क किया गया था फोन पर रिंग जा रही थी लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल फोन उठाया नहीं अब यह देखना है कि, महाजेनको प्रशासन तथा अधिकारियों द्वारा आगे क्या कदम उठाए जाते है, इस पर आम जनता की नजरे लगी हुईं हैं,

Leave a Comment