*महंत दयानंदगिरी उर्फ भालु बाबा की स्मृति में चरण पादुका की हुई स्थापना साथ ही विशाल भंडारा हुआ आयोजित*
विशेष/पूर्ण विधी विधान व मंत्रोच्चार के साथ स्थापित हुई चरण पादुका फिर आयोजित हुआ विशाल भंडारा
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
ईंडियन टीवी न्यूज/दौसा जिले के उपखंड मुख्यालय मंडावर में कस्बे के प्रमुख गढ रोड स्थित संत आश्रम के संत तथा श्री श्री 1008 श्री सच्चिदानंद महाराज के शिष्य दयानंद गिरि उर्फ भालु बाबा का कुछ दिनों पूर्व देहावसान हो जाने के चलते ही शनिवार को उक्त संत आश्रम पर उनकी स्मृति में क्षेत्र के समस्त प्रमुख साधु संतो सहित कस्बेवासियो की मौजूदगी में पूर्ण विधी विधान व मंत्रोच्चार के साथ उनकी चरण पादुकाओं की स्थापना की गई उसके पश्चात विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन हुआ जो कि दोपहर से लेकर देर शाम तक उक्त भंडारा प्रसादी के दौरान कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र के लोगो ने बडे ही उत्साह के साथ भंडारा प्रसादी पाई इस दौरान आस पास के क्षेत्र के प्रमुख साधु संतो सहित कस्बे के लोग मौजूद रहे !