बाँदीकुई में जिले की प्रथम डाँ. बी.लाल पैथोलोजी लैब का हुआ शुभारम्भ*

*बाँदीकुई में जिले की प्रथम डाँ. बी.लाल पैथोलोजी लैब का हुआ शुभारम्भ*

विशेष/जयपुर सिटी मे उपलब्ध होने वाली समस्त जाँचे बाँदीकुई मे ही उपलब्ध हो सकेंगी

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

दौसा जिले के उपखंड मुख्यालय बांदीकुई कस्बे में डॉक्टर बी.लाल की पैथ लैब के अधिकारिक सैंटर का बुधवार को शुभारम्भ हो गया है उक्त पैथ लैब का उदघाटन बाँदीकुई विधानसभा क्षेत्र के विधायक भागचंद टाँकडा सहित बाँदीकुई तहसिल के सैनी समाज के अध्यक्ष कान्हा राम सैनी एवं मंडावर सैनी समाज के अध्यक्ष प्रदीप सैनी के कर कमलो द्वारा फीता काटकर विधिवत रूप से उदघाटन कर शुभारम्भ किया गया इस दौरान उक्त पैथ लैब के सहायक मैनेजर पिंटू सैनी ने बताया कि जयपुर सिटी के बाद दौसा जिले में डॉक्टर बी.लाल की यह प्रथम लैब है जहाँ समस्त प्रकार की जाँचे वाजिब कीमत में बिना जयपुर या अन्यत्र जाये बगैर ही मरीजो को स्पेशल रियायती पैकेज के साथ उपलब्ध कराई जायेंगी जिससे क्षेत्र के गरीब तबके के मरीजो को लाभ मिल सकेगा इस दौरान कालूराम यादव,यादराम सैनी मंडावर,भागचंद सैनी मंडावर,रामस्वरूप फरवट मंडावर,उमाकांत,शंकर,रघुवीर,सतीश सैनी,मनोहर सैनी,टिंडाराम सैनी आदि लोग उपस्थित रहें !

Leave a Comment