श्रीमाली ब्राह्मण समाज के युवाओं ने किया आकाश ओझा का अभिनंदन
अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पद पर आकाश ओझा हुए मनोनित
अखिल भारतवर्षीय श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आकाश ओझा मनोनित होने के पश्चात प्रथम बार अपने गृह नगर जोधपुर पहुंचे। युवा अध्यक्ष के जोधपुर पहुंचने पर युवा संग जोधपुर एवम B boys के युवा साथियों द्वारा जोधपुर पहुंचे ने पर जोधपुर के महामंदिर चौराहे पर स्वागत कर जुलूस के रुप में चांदपोल पहुंचे वहा पर युवा साथियों ने गर्म जोशी से आकाश ओझा का स्वगत किया इस अवसर पर कुबेर सोसायटी के फाउंडर विकास शर्मा, श्री श्रीमाली युवा टीम के कृष्णा अवतार दवे, संदीप व्यास, रवि दवे, आदित्य श्रीमाली, कपिल जोशी जागृत जोशी गर्वित जोशी यश दवे जयेश ओझा करण दवे विरेंद्र दवे पवन ओझा गिरीश बोहरा पवन जोशी मनोज दवे गिरिराज ओझा कुश व्यास हरीश व्यास विनर्म ओझा द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात
शिवबाड़ी पहुंचने पर समाज अध्यक्ष महेंद्र बोहरा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
संवादाता गर्वित जोशी
Indian TV News