छत्तीसगढ़। ED के निशाने पर अब पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, प्रतिनिधि पीयूष सोनी के घर पर दबिश

ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
01/3/24
मो- नं-7415646812

CG ED के निशाने पर अब पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, प्रतिनिधि पीयूष सोनी के घर पर दबिश

बालोद। ईडी के निशाने पर अब पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया भी आ गईं हैं। ईडी की टीम ने अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी के घर में दबिश दे दी है। उनके घर में पड़ताल की जा रही है और दस्तावेज तलाशे जा रहे हैं।
बालोद जिले के डौण्डी निवासी पीयूष सोनी के निवास पर शुक्रवार को सुबह दो वाहनों से पहुंची ईडी की टीम ने पूरे निवास को कवर करते हुए पीयूष सोनी और उनके परिवार के सदस्यों को एक जगह बिठाकर पूरे घर की तलाशी शुरू कर दी। सूत्र बताते हैं कि ईडी की टीम कुछ दस्तावेज और कैश की तलाश में लगी है। सुबह 7 बजे पहुंची ईडी की टीम में करीब दस अधिकारी शामिल बताए गए हैं। सूत्र बता रहे हैं कि पीयूष सोनी को हिरासत में ले लिया गया है और ईडी कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है। हालांकि इसे लेकर ईडी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं पीयूष सोनी के करीबी सूत्रों का कहना है कि पीयूष सोनी के घर में न तो किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही अंदर से किसी को बाहर आने दिया जा रहा है। इसलिए पीयूष सोनी को हिरासत में लिए जाने की बात अब तक साफ नहीं हो पाई है। पीयूष सोनी को भूपेश बघेल सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं अनिला भेड़िया का बेहद करीबी और विश्वसनीय माना जाता है।

Leave a Comment