इंडिया टीवी न्यूज
लोकेशन – रायसेन
ब्यूरो चीफ – जगदीश लोधी
लोकेशन – देवरी थालादिघावन
रिपोर्टर – यशपाल लोधी
मां नर्मदा का सीना छलनी कर रहे हैं रेत माफिया जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी सादे हुई बैठे।
राज्यमंत्री एक्शन मूड में 2 बजे पकड़े रेत से भरे चार डंपर,थाने में खड़े कराएं डंफर,खनिज विभाग ने की कार्यवाही,
नर्मदा क्षेत्र में रेत माफिया द्वारा मां नर्मदा का उत्खनन खुलेआम चल रहा है। जहां देखो वहां नर्मदा को छलनी करने में लगे हुए हैं। जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी सादे बैठे हुए हैं। नर्मदा रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। रेत माफिया प्रशासन को चुनौती देते हुए बड़ी तादात में रेत के अवैध वाहनों को गांवों की सीमा से निकाल रहे है। क्षेत्र से लगातार मंत्री को अबैध रेत की शिकायत पहुंच रही है | वही मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल अवैध रेत उत्खनन को लेकर सख्त तेवरों में नजर आ रहे हैं। राज्यमंत्री गुरुवार को उदयपुरा विधानसभा के प्रवास पर रहे | इस दौरान देर रात लगभग 2:30 बजे शादी समारोह अलीगंज से लौटते वक्त नयागांव रेत नाके के पास सड़क से निकल रहे रेत से भरे 4 डंपरों को राज्यमंत्री ने रोक कर पूछताछ की इसके बाद बरेली प्रशासनिक अमले को तत्काल मौके पर बुलाकर स्वयं मंत्री बरेली थाने डंपरों का लेकर थाने आए और पुलिस अभिरक्षा में खडे कराएं और नियम अनुसार आगामी कार्रवाई को लेकर खनिज विभाग को निर्देशित किया | इसके बाद जिला खनिज अधिकारी आरके कैथल बरेली पहुंचे और डंपरों पर कार्यवाही की कैथल ने बताया कि 1 डंफर की सतरावन खदान की रॉयल्टी और सीहोर जिले की अंतर्गत आने वाली रेत खदान की तीन डंपरों की रॉयल्टी मिली है। चारों डंपर में अधिक मात्रा में रेट मिला है डंपरों पर अभी ओवरलोडिंग की कार्रवाई कर प्रकरण बनाया गया है|
पूर्व में अधिकारियों को मंत्री ने दी थी हिदायत –
आपको बता दें मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री श्री पटेल पूर्व में भी अवैध रेत उत्खनन को लेकर खुले मंच से बोल चुके हैं कि प्रशासन का अधिकारी अवैध खनन पूर्णता बंद का करने को लेकर कार्यवाही करें |