ब्रेकिंग न्यूज
बंडूभाऊ चौरागडे,संवाददाता, खापरखेड़ा
महाजेनको के अधिकारीयों को ड्रेस कोड से एलर्जी क्यों
ऊर्जा मंत्री को ध्यान देने की जरुरत
खपरखेड़ा बिजली केंद्र में इन दिनों अंधेर नगरी चौपट राजा का खेल चल रहा है, महाजेनको के अधिकारी सरकारी नियमों का पालन करते हुए दिखाई नहीं दे रहे,आपको बता दें कि,बिजली केंद्र में कार्यरत अधिकारीयों के लिए महानिर्मिती कंपनी द्वारा ड्रेस कोड की व्यवस्था की गई हैं, ड्रेस कोड के नाम पर हर साल लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं,लेकिन बिजली केंद्र के अधिकारी इन दिनों बगैर ड्रेस कोड के दिखाई दे रहे हैं, नियमों के मुताबिक बिजली केंद्र के अधिकारीयों को ड्रेस कोड पहना अनिवार्य है, लेकिन बिजली केंद्र अधिकारी अपनी मनमानी कर बगैर ड्रेस कोड के नौकरी कर रहे हैं, लेकिन महाजेनको प्रशासन तथा अधिकारीयों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं, बिजली केंद्र के अधिकारियों को ड्रेस कोड से एलर्जी क्यों है, कही नौकरी सरकार की पहरेदारी घर की तो नही कर रहे हैं, इस बात को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, महाजेनको के अधिकारी सरकार के आखों में धूल झोंक कर ड्रेस कोड के नाम पर लाखों रुपयों का चुना लगा रहे हैं,इस और संबधित शासन व प्रशासन से गंभीरता के साथ ध्यान देने की जरुरत हैं, बताया जाता हैं की,बिजली केंद्र के अधिकारी अपने आपको मालिक तथा आम जनता को नौकर समझ रहे हैं,आम आदमी की शिकायत तथा खबरों को नज़र अंदाज़ किया जा रहा है,इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए खापरखेड़ा बिजली केंद्र के मुख्य अभियंता विजय राठोर से फोन पर संपर्क किया गया था फोन पर रिंग जा रही थी लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल फोन उठाया नहीं अब यह देखना है कि, महानिर्मिती कंपनी के अध्यक्ष, व्यवस्थापकीय संचालक द्वारा आगे क्या कदम उठाए जाते है इस पर आम जनता की नजरे लगी हुईं हैं,