दौसा। रेल्वे कर्मचारी संघ की बैठक में सरकार द्वारा एनपीएस को खत्म करने की मांग रखी गई*

*रेल्वे कर्मचारी संघ की बैठक में सरकार द्वारा एनपीएस को खत्म करने की मांग रखी गई*

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
दौसा जिले के उपखंड मुख्यालय मंडावर में शुक्रवार को रेल्वे संघ सप्ताह के दौरान मंडावर महवा रोड रेल्वे स्टेशन के रेल्वे से जुडे समस्त विभागो के कर्मचारियो की बैठक आयोजित हुई जिसमे सभी मौजूद कर्मचारियो के द्वारा सरकार की ओर से लागू कर्मचारियो हेतु एनपीएस स्कीम को बंद कर ओपीएस स्कीम को लागू करने की मांग रखते हुये एनसीआरईएस की उपलब्धियो के बारे मे अवगत कराते हुये कर्मचारियो की समस्याओं को सुना गया व नोट किया गया इस दौरान मंडावर महवा रोड रेल्वे स्टेशन के समस्त रेल्वे से जुडे संगठनो के कर्मचारी आदि मौजूद रहे !

Leave a Comment