त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
श्री नरेन्द्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के 2फरवरी2024 को औरंगाबाद आगमन को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
श्री नरेन्द्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के आगमन को लेकर गया पुलिस काफी सतर्क है। वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन में सघन वाहन जांच, होटल/अतिथिशाला की जांच और सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री केंद्रीय सड़क एवम परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की 11 परियोजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे। इसकी लागत 18 हजार 188 करोड़ है। इसी तरह रेलवे की चार परियोजनाओं की लागत 826 करोड़ है। जलशक्ति मंत्रालय की 12 योजनाओं की लागत 2188 करोड़ है। इस तरह औरंगाबाद में कुल 21 हजार 203 करोड़ की योजनाओं का सौगात देंगे।