कटनी। साई दरबार मे सजी भव्य पालकी समिति के द्वारा किया गया विशाल भंडारे का अयोजन

लोकेशन =कटनी

इंडियन टीवी न्यूज़ से= शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

साई दरबार मे सजी भव्य पालकी समिति के द्वारा किया गया विशाल भंडारे का अयोजन

कटनी नगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पहरुआ मंडी रोड स्थित साई बाबा प्राण प्रतिष्ठित मंदिर में भक्तों ने इस वर्ष भी वर्ष गाठ हर्षोल्लास के साथ बाबा की पालकी सजाकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए साई बाबा मंदिर प्रांगण पहुची साई दरबार समिति के द्वारा तत पश्चात पूजा अर्चना आरती हेतु कन्या भोज कर विशाल भंडारे क़ा अयोजन किया गया जिसमे शहर के सभी भक्तों की भीड़ देखी गई साईं बाबा कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डे, राजा गुप्ता, अवतार टूटेजा, दिनेश चेलानी,के द्वारा सभी दूर दराज से हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया

Leave a Comment